सीएम योगी ने संगम घाट पर किया गंगा पूजन साथ ही स्वच्छता अभियान में लिया भाग
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और गंगा आरती संपन्न की।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और गंगा आरती संपन्न की। इस दौरान उन्होंने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए खुद झाड़ू लगाई और गंगा से कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, नाविकों और परिवहन चालकों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
महाकुंभ 2025 के दौरान 45 दिनों में लगभग 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया, जो विश्व इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना मानी जा रही है।
What's Your Reaction?






