विधायक हरीश जनार्था से मिले पेंशनर्स, सौंपा 12 सूत्रीय मांगपत्र — बोले अब नहीं झेलेंगे अनदेखी!
शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक हरीश जनार्था से मुलाकात कर 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, जल्द मुख्यमंत्री से मिलने की मांग भी उठाई।

ओम प्रकाश शर्मा | रोज़ाना हिमाचल | शिमला।
जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन और शिमला शहरी इकाई का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल, जिला अध्यक्ष भागचंद चौहान की अध्यक्षता में शिमला शहरी विधायक हरीश जनार्था से उनके कार्यालय में मिला।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए सरकार से पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। मांगों में प्रमुख रूप से शिमला शहर में संगठन के लिए कार्यालय स्थल, पेंशनर्स की सुविधाओं में वृद्धि, और मुख्यमंत्री से शीघ्र बैठक सुनिश्चित करवाने की मांगें शामिल रहीं।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश शिमला के माध्यम से संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक जल्द आयोजित करवाने की भी बात रखी।
विधायक हरीश जनार्था ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से समय लेकर इन मांगों को उच्चस्तर पर रखने का प्रयास करेंगे।
🧑🤝🧑 उपस्थित प्रतिनिधि सदस्य:
भूपराम वर्मा (महासचिव), मदन शर्मा (अध्यक्ष, शहरी), सुभाष वर्मा, दीपराम शर्मा, मीरा ठाकुर, सुदामा राम शर्मा, पूर्ण चंद शर्मा, गंगाराम शर्मा, हरिचंद गुप्ता, सेन राम नेगी, लायक राम शर्मा, सुंदर शर्मा शास्त्री, नंदलाल शर्मा, एन.डी. वर्मा, सुभाष झगटा, घनश्याम ठाकुर, पी.एन. भारद्वाज, यशपाल ठाकुर, राकेश शर्मा, विजय ठाकुर आदि।
अंत में महासचिव भूपराम वर्मा ने विधायक हरीश जनार्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार अगर इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेती है तो हजारों पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?






