“भ्रष्टाचारियों को इनाम, ईमानदारों को सज़ा: जयराम ठाकुर का सीएम सुखविंदर पर बड़ा हमला!”
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व ऊर्जा निगम महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सरकार पर आरोपियों को बचाने और उन्हें पुरस्कृत करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम पर गंभीर सवाल खड़े किए और न्याय के वादे से पीछे हटने की बात कही।

शिमला, 26 जुलाई
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक तीखा बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में "व्यवस्था परिवर्तन" के नाम पर अब भ्रष्टाचारियों को इनाम और ईमानदारों को सज़ा दी जा रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध मृत्यु के मामले में जिन अधिकारियों पर सवाल उठे थे, उन्हें सज़ा देने की बजाय सरकार ने तरजीह देते हुए फिर से महत्वपूर्ण पदों पर बिठा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में भी प्रदेश सरकार ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया।
"मुख्यमंत्री ने विमल नेगी की पत्नी से इंसाफ का वादा किया था। अब उन्हीं आरोपियों को पद देकर वे उनसे कैसे नज़रें मिला पाएंगे?" — जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया।
ठाकुर ने आगे कहा कि जो लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे थे, उन्हें पदों से हटाया गया, चाहे वह आईएएस हो या आईपीएस अधिकारी। यहां तक कि बिजली विभाग की अनियमितताओं को उजागर करने वाले कर्मचारियों और अभियंताओं पर भी कार्यवाही की गई।
उन्होंने यह भी पूछा कि जब गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें उठी थीं, तो उनकी जांच क्यों नहीं हुई?
“यह सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों को सुनकर नहीं, बल्कि आरोपियों को इनाम देकर काम कर रही है,” — ठाकुर का तीखा तंज।
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे 'व्हिसल ब्लोअर्स' की आवाज़ दबाने की बजाय भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाएं और पीड़ितों को न्याय दें, नहीं तो प्रदेश को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
What's Your Reaction?






