iPhone 16E भारत में होगा असेंबल, 21 फरवरी से बुकिंग शुरू

Apple ने iPhone 16E को भारत में असेंबल किया है, जो घरेलू बिक्री के साथ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किया जाएगा।

Feb 21, 2025 - 12:49
 0  396
iPhone 16E भारत में होगा असेंबल, 21 फरवरी से बुकिंग शुरू

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

Apple ने iPhone 16E को भारत में असेंबल किया है, जो घरेलू बिक्री के साथ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किया जाएगा। यह iPhone 16 सीरीज के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च हुआ है। बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी और बिक्री 28 फरवरी से Apple स्टोर्स व अधिकृत भागीदारों पर होगी। इसकी कीमत 59,900 रुपये रखी गई है।

iPhone 16E के फीचर्स:-

डिस्प्ले: 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED, 60Hz रिफ्रेश रेट  

प्रोसेसर: 3nm A18 चिप  

कैमरा: 48MP रियर कैमरा (OIS) + 12MP फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा  

स्टोरेज: 512GB तक  

बैटरी व चार्जिंग: USB-C पोर्ट, 18W वायर्ड व 7.5W वायरलेस चार्जिंग  

कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS  

अन्य फीचर्स: फेस ID, सैटेलाइट SOS सपोर्ट 

यह फोन iOS 18 पर चलता है और Apple की सिरेमिक शील्ड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0