लुधियाना में पकड़ा अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का सरगना शहनाज सिंह उर्फ भिंडर
तरनतारन पुलिस ने लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के सरगना शहनाज सिंह उर्फ भिंडर को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
तरनतारन पुलिस ने लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के सरगना शहनाज सिंह उर्फ भिंडर को गिरफ्तार किया है। जहां से उसे अदालत में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें इस आरोपी के पीछे अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी (एफबीआई) भी पड़ी हुई है।
शहनाज सिंह, जो गुरदासपुर के मंडियाला गांव का निवासी है, ने अमेरिका में नशे का बड़ा नेटवर्क बना रखा था। फरवरी 2024 में उसके छह साथियों को अमेरिका में 391 किलो मेथामफेटामाइन और 109 किलो कोकीन के साथ पकड़ा गया था, लेकिन भिंडर पुलिस को चकमा देकर भारत लौट आया था। 2014 में वह कनाडा गया और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के जरिए नशे का कारोबार शुरू किया।
भिंडर के 450 ट्रक चालकों का नेटवर्क था, जो कोलंबिया और मैक्सिको से अमेरिका में ड्रग्स सप्लाई करता था। एफबीआई 2023 से उस पर नजर रख रही थी। पुलिस का कहना है कि भिंडर के संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्करों और गैंगस्टरों से भी हैं। जनवरी में पकड़े गए पांच शूटरों के जरिए भिंडर का नाम सामने आया था, जो सियासी नेताओं और दो सरपंचों की हत्या से भी जुड़ा हो सकता है।
What's Your Reaction?






