टीबी मुक्त भारत अभियान: कांगड़ा की दुर्गेश बनीं 10 क्षय रोगियों की ‘निक्षय मित्र’, बांटी न्यूट्रीशन किटें
कांगड़ा की दुर्गेश ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 क्षय रोगियों को गोद लिया। छह माह तक मरीजों को न्यूट्रीशन किटें उपलब्ध कराई जाएंगी। डॉक्टर अल्पना ने निक्षय मित्र बनने की अपील की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कांगड़ा की दुर्गेश ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए 10 क्षय रोगियों की निक्षय मित्र बनने का संकल्प लिया है।
एसएमओ कांगड़ा डॉक्टर अल्पना ने जानकारी दी कि दुर्गेश ने इन मरीजों के जीवन को स्वस्थ बनाने का बीड़ा उठाया है। इस क्रम में उन्होंने सभी को न्यूट्रीशन किटें बांटी, जो अगले 6 माह तक नियमित रूप से प्रदान की जाएंगी।
इस मौके पर जिला अक्षय रोग अधिकारी आर.के. सूद और एसएमओ कांगड़ा ने इस नेक कार्य के लिए दुर्गेश की सराहना की।
✅ क्षय रोग का इलाज संभव
डॉ. अल्पना ने कहा कि क्षय रोग का इलाज पूरी तरह संभव है, बशर्ते रोगी स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार दवाई का पूरा कोर्स करें। इसके बाद क्षय रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है।
उन्होंने बताया कि दवाई के साथ-साथ संतुलित आहार भी जरूरी है। इसी उद्देश्य से निक्षय मित्र योजना शुरू की गई है, ताकि किसी भी मरीज को पोषण की कमी का सामना न करना पड़े।
🙏 अपील
उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत निक्षय मित्र बनने की अपील की और कहा कि समाज की भागीदारी से ही भारत को क्षयरोग मुक्त बनाया जा सकता है।
What's Your Reaction?






