आपदा से निपटने के लिए पूरे राज्य में 283 संसाधन
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने देश के प्रत्येक जिले में आपदा से लड़ने के संसाधनों का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है। यह डाटा इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगा। सभी जिलों को सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों से संसाधनों का ब्यौरा मांगा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट। हिमाचल
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अब देश के हर जिला में आपदा से लडऩे के मौजूद संसाधन का डाटा तैयार करने का फैसला लिया है। हर जिला का यह डाटा इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नैटवर्क पर मौजूद रहेगा। केंद्र सरकार के द्वारा तय कुल 283 जरूरी संसाधनों में से जिला के पास कितने संसाधन मौजूद है, इसकी जानकारी पता चलेगी। जिला आपदा प्रबंधन को इसके लिए सभी सरकारी व गैर-सरकारी एजेंसियों को उनके पास उपलब्ध संसाधनों का ब्यौरा देने को कहा गया है।
सभी जिलों ने इस संदर्भ में सभी नोडल विभागों को भी पत्र लिखा है और रिपोर्ट देने को कहा है। संसाधनों को तीन भागों में बांटा गया है और एक प्रारूप तैयार किया गया है। पहले प्रारूप में जिला स्तर पर आपदा से निपटने के लिए उपकरणों की सूची बनाई जाएगी, तो दूसरे प्रारूप में जिला में मौजूद आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भूमिका निभाने वाले दक्ष व्यक्तियों का डाटा तैयार होगा। तीसरे प्रारूप में आपातकालीन सप्लाई का डाटा तैयार होगा।
पूरे प्रदेश में बारिश, कुछ राज्यों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। 29 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश के साथ अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 29 जून से दो जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है। 28 जून को यलो, जबकि 29 और 30 जून के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
What's Your Reaction?






