विजय वल्लभ कॉलेज में किया अतिथि व्याख्यान का आयोजन
विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन में सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन में सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सेबी तथा बीएसई के फाइनेंसियल ट्रेनर रॉबिल साहनी द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इससे पूर्व कॉलेज में आने के लिए कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अनामिका शर्मा ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन निर्मल जैन ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्याख्यान के दौरान प्रशिक्षुओं के प्रश्नों का साहनी ने उत्तर दिया और संबंधित विषय के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
What's Your Reaction?






