बस सेवा बहाल न होने पर, ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

जिला चंबा के ठाकरी मट्टी पंचायत के छुद्रा गांव तक दो साल बाद एचआरटीसी बस दौड़ी।

Jan 30, 2024 - 14:56
 0  279
बस सेवा बहाल न होने पर, ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

जिला चंबा के ठाकरी मट्टी पंचायत के छुद्रा गांव तक दो साल बाद एचआरटीसी बस दौड़ी। इसके ठीक दो दिन बाद बस सेवा फिर बंद कर दी गई। इससे लोगों में नाराजगी है। बस सेवा बंद होने के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर समस्या उठाई। इसके बाद बस सेवा शुरू हो गई। दो दिन तब बस इस रूट पर चली, लेकिन इसे अचानक बंद कर दिया गया।लोगों ने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद बस सेवा बहाल नहीं की जा रही है। बस सेवा बहाल न होने पर उन्होंने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया।विभागीय लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई बार निगम के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0