कृषि मंत्री ने ज्वाली स्कूल में 213 मेधावी बच्चों को बांटे टैब 

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

Dec 5, 2023 - 16:18
 0  243
कृषि मंत्री ने ज्वाली स्कूल में 213 मेधावी बच्चों को बांटे टैब 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में मेहनत,अनुशासन तथा अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने का आह्वान किया है ताकि वे अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम में श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी तथा निजी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं के 213 मेधावी बच्चों को टैब वितरण किए । 
  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सूचना प्रौद्योगिकी तथा प्रतिस्पर्धा का युग है जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव व चुनौतियां सामने आ रही हैं। जिसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों तथा बच्चों से अपने ज्ञान को नियमित रूप से अपडेट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में वही बच्चा आगे बढ़ पाएगा जो अपने ज्ञान को अपडेट रखने के साथ कड़ी मेहनत व प्रतिस्पर्धा करेगा। 
 कृषि मंत्री ने टैब प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत और अध्यापकों -अभिभावकों के सयुंक्त प्रयासों से उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि टैब बच्चों को पढ़ाई करने में मददगार साबित होंगे। वही उन्हें कई ज्ञानवर्धक जानकारियां भी हासिल होंगी। उन्होनें बच्चों से इनका सही इस्तेमाल करने तथा अपनी मेहनत को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। 
 कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का काफी विस्तार हो चुका है लेकिन वर्तमान प्रतिस्पर्धा के इस युग में अब शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दिशा में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है तथा इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 
  कृषि मंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण गरीब बच्चे उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' शुरू की है जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक प्रतिशत के नाममात्र ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब बच्चों के सपनों को नई उड़ान मिल सके। 
 कृषि मंत्री ने ज्वाली स्कूल में पांच लाख रुपए की लागत से लगाए गए दो स्मार्ट डिजिटल बोर्ड भी बच्चों को समर्पित किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात चंद पावा ने मुख्य अतिथि का शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर विश्राम गृह ज्वाली में जनसमस्याएं सुनी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार कुलताज सिंह,डीएसपी बीरी सिंह,बीडीओ श्याम सिंह, नगर पंचायत ज्वाली के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,आईएमसी के अध्यक्ष मनु शर्मा, ज्वाली स्कूल के प्रिंसिपल प्रभात चंद पावा, ज्वाली कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा,उपमंडल भू-सरंक्षण अधिकारी चंचल राणा, स्कूल के अध्यापक व स्टाफ,बच्चों के अभिभावक, स्थानीय गणमान्य लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0