सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा थुनाग में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य जांच करवाई और लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। स्त्री रोग, हड्डी, बाल एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ शिविर में मौजूद रहे।

Jul 13, 2025 - 16:34
Jul 13, 2025 - 16:44
 0  45
सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सोमवार को थुनाग स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की जांच की और उचित परामर्श दिया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भी शिविर में पहुंचे और उन्होंने स्वयं अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं।

🩺 शामिल रहे विशेषज्ञ

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, एवं जनरल फिजिशियन उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की व्यापक जांच की और आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गईं।

🙌 सामाजिक सरोकार की मिसाल

सेतु वेलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और रोगों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0