नादौन कॉलेज में एनसीसी चयन प्रक्रिया सम्पन्न, 88 विद्यार्थियों ने दिखाया जोश
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन में एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 88 विद्यार्थियों ने लंबाई, मेडिकल और फिटनेस टेस्ट में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन में एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए चयन प्रक्रिया उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। यह प्रक्रिया महाविद्यालय के ग्राउंड में 4 एचपी इं कंपनी एनसीसी यूनिट हमीरपुर के अधिकारियों अनूप कुमार, हवलदार राज कुमार, हवलदार दिनेश और हवलदार सुरेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित की गई।
कॉलेज की सह-प्रधानाचार्य कल्पना चड्डा ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और चयन प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा करने की सलाह दी। चयन प्रक्रिया कमेटी के अध्यक्ष प्रो. अनित कुमार तथा सदस्य डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. आधिका शर्मा और प्रो. अशोक ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।
कुल 88 छात्र-छात्राओं ने चयन में भाग लिया। प्रक्रिया की शुरुआत लंबाई मापने और मेडिकल जांच से हुई। इसके बाद प्रतिभागियों को दौड़, पुश-अप और सिट-अप जैसी फिटनेस गतिविधियों से गुजरना पड़ा।
रिफ्रेशमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अमृतलाल के योगदान को विशेष सराहना मिली। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जा और उत्साह से माहौल को जीवंत बना दिया।
What's Your Reaction?






