हिमक्वेस्ट 2025 का धर्मशाला में धूमधाम से आगाज, टॉपर्स को मिलेंगे करोड़ों के इनाम व स्कॉलरशिप!

धर्मशाला में हिमक्वेस्ट 2025 का भव्य आगाज मिनर्वा संस्थान द्वारा किया गया। 21 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में टॉपर्स को स्कूटी, मैकबुक एयर, लाखों के कैश इनाम और 1.5 करोड़ की छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

Aug 11, 2025 - 08:12
 0  27
हिमक्वेस्ट 2025 का धर्मशाला में धूमधाम से आगाज, टॉपर्स को मिलेंगे करोड़ों के इनाम व स्कॉलरशिप!
हिमक्वेस्ट 2025 का धर्मशाला में धूमधाम से आगाज, टॉपर्स को मिलेंगे करोड़ों के इनाम व स्कॉलरशिप!

सुमन महाशा। धर्मशाला
मिनर्वा संस्थान ने धर्मशाला में हिमक्वेस्ट 2025 का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एएसपी हितेश लखनपाल ने शिरकत की। समारोह में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि धैर्य किसी भी कार्य में सफलता का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने युवाओं को अपने साथ मुकाबला करने, अच्छे कर्म करने और अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को निभाने की सीख दी।

21 सितंबर को परीक्षा — पूरे हिमाचल में 55 केंद्र
हिमक्वेस्ट 2025 परीक्षा 21 सितंबर को हिमाचल के करीब 55 केंद्रों में होगी। मिनर्वा संस्थान के प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया कि इस परीक्षा के आधार पर 1.5 करोड़ रुपये के इनाम और छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

🏆 राज्य स्तरीय इनाम:

  • जमा दो (साइंस) टॉपर: TVS Ntorq स्कूटी या ₹1 लाख कैश + 100% स्कॉलरशिप

  • जमा एक (साइंस) व 10वीं टॉपर: Apple MacBook Air + 100% स्कॉलरशिप

  • रैंक 2–20: लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, डिजिटल पैड और 100% से 70% तक स्कॉलरशिप

  • रैंक 21–120: गिफ्ट हैम्पर्स + 60% स्कॉलरशिप

🎁 जिला स्तरीय इनाम:

  • 1st: ₹5100, 2nd: ₹3100, 3rd: ₹2100, 4th: ₹1100, 5th: ₹500 + उपहार

📌 ऐसे करें पंजीकरण
इच्छुक अभ्यर्थी himquest.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के घर के नजदीक होंगे और सूची फॉर्म भरते समय देखी जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0