नादौन में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, कन्या विद्यालय में छात्राओं का सांस्कृतिक अभ्यास
नादौन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन व संस्थानों में तैयारियां जोरों पर हैं। कन्या विद्यालय की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उत्साहपूर्वक अभ्यास कर रही हैं।

नादौन, 14 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए नादौन प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपमंडल भर के विभिन्न संस्थानों और विभागीय कार्यालयों में भी तैयारियों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कन्या विद्यालय नादौन में छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं।
संगीत विषय के अध्यापक नरेन्द्र ठाकुर ने छात्राओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर छात्राओं में खासा उत्साह देखा जाता है और इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में उनकी विशेष भागीदारी रहेगी।
What's Your Reaction?






