हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लखदाता पीर का आशीर्वाद
बिलासपुर के भ्याणू गांव में स्थित लखदाता पीर मंदिर में गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हर वीरवार को होता है भंडारा, लंबी लाइनें और आस्था का अद्भुत नज़ारा।

रामपाल शर्मा। घुमारवीं
ग्राम पंचायत हवाण के तहत पड़ने वाले पीर भ्याणू लखदाता मंदिर में गुरुवार के दिन भारी संख्या में हजारों लोगों ने दर्शन करके लखदाता पीर से आशीर्वाद प्राप्त किया। जेठ महीने में जिला बिलासपुर व साथ लगते मंडी क्षेत्र से कई लोग लखदाता पीर को नई फसल चढ़ाने पहुंचते हैं। इसके चलते गुरुवार को भी मंदिर में भारी संख्या की तादाद में भीड़ जुटी रही। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मंदिर की देख-रेख साथ लगते गांव के ही 15 परिवार वर्तमान में कर रहे हैं। पुजारियों का मानना है कि प्राचीन काल में लखदाता पीर जी यहां पर आए थे और उसके बाद इनका डेरा इस स्थान पर है। इसके चलते हर गुरुवार को अधिक मात्रा में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। बता दें कि ऊंची पहाड़ी पर स्थित पीर भ्याणू मंदिर के लिए मुख्य मार्ग से बने हुए दो किलोमीटर संपर्क सड़क पर वाहनों की भीड़ और जाम लगा हुआ था। प्रत्येक वीरवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है।
What's Your Reaction?






