नादौन में अधूरी खुदाई से घंटों जाम! एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसी, लोग परेशान

नादौन में गुरुद्वारा गेट–अस्पताल मार्ग पर जल शक्ति विभाग द्वारा अधूरी छोड़ी गई पाइपलाइन खुदाई से यातायात ठप। रोजाना कई बार जाम लग रहा है, जिससे एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी प्रभावित।

Aug 14, 2025 - 18:12
 0  9
नादौन में अधूरी खुदाई से घंटों जाम! एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसी, लोग परेशान
नादौन में अधूरी खुदाई से घंटों जाम! एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसी, लोग परेशान

नादौन, 14 अगस्त।

गुरुद्वारा गेट से अस्पताल मार्ग किनारे जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल पाइप डालने के लिए की गई खुदाई अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई दिन पहले खोदी गई नाली को अभी तक भरा नहीं गया, जिसके चलते दिन में कई बार यहां 15 मिनट से भी अधिक समय तक जाम लग रहा है।

स्थानीय निवासी रमेश तैय्यर, मिलाप चंद शर्मा, रोशन लाल, निशांत, राहुल, मनोज आदि ने बताया कि अधूरी खुदाई के कारण एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी लंबे समय तक फंस रहे हैं, जिससे आपात स्थिति में गंभीर खतरा बना रहता है। यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र कोहला के लिए भी अहम है, जिससे व्यापारिक यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

बरसात की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब स्कूली बच्चों के वाहन भी जाम में फंसने लगे हैं। दिन में कई बार लग रहे इस जाम से आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि इस कार्य को तत्काल पूरा किया जाए। विभाग के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि बारिश के कारण कार्य में देरी हो रही है, लेकिन मौसम साफ होते ही इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0