नूरपुर में भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने की अगुवाई
नूरपुर में भगवान श्री बृजराज स्वामी जी के राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने की। चौगान से निकली भव्य शोभा यात्रा मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी दोनों पर्व मनाए गए।

रघुनाथ शर्मा | नूरपुर
विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बृजराज स्वामी जी का राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुक्रवार को नूरपुर में भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभा यात्रा चौगान से होती हुई मंदिर तक पहुंची, जिसकी अगुवाई स्वयं कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पारंपरिक पगड़ी पहनकर की।
मंदिर पहुंचकर मंत्री ने पूजा-अर्चना की और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन और रेलवे बोर्ड (नॉर्थ ज़ोन) के सदस्य दीपक भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्रो. चंद्र कुमार ने लोगों को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा,
"आज का दिन विशेष है क्योंकि हम एक ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मना रहे हैं तो दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस पर अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर रहे हैं।"
उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गीता संदेश को आज भी प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यह हमें सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्म करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि श्री बृजराज स्वामी मंदिर का सदियों पुराना इतिहास है और यहां का जन्माष्टमी महोत्सव पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है।
इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम अरुण शर्मा और श्री बृजराज मंदिर ट्रस्ट ने कृषि मंत्री का शॉल, टोपी और स्वामी जी का चित्र भेंटकर सम्मान किया।
महोत्सव में फौलादी बैंड, पंजाबी गायक गौरव कौंडल और स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपाली गंभीर, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी, डीएफओ निशांत पराशर, बीडीओ अशोक कुमार, मंदिर कमेटी अध्यक्ष दविंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






