कांगड़ा के नए डाक निरीक्षक राजकुमार ने संभाला कार्यभार, एचआरटीसी उपाध्यक्ष से की खास मुलाकात!

कांगड़ा के नए डाक विभाग निरीक्षक राजकुमार ने अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डाक विभाग की योजनाओं पर चर्चा हुई और जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

Aug 12, 2025 - 18:24
 0  90
कांगड़ा के नए डाक निरीक्षक राजकुमार ने संभाला कार्यभार, एचआरटीसी उपाध्यक्ष से की खास मुलाकात!

सुमन महाशा। कांगड़ा
डाक विभाग निरीक्षक राजकुमार ने कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने राजकुमार को नए पद के लिए शुभकामनाएं दीं और डाक विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

अजय वर्मा ने लघु बचत योजना समेत डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, राजकुमार ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को डाक विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0