नादौन में आंगनवाड़ी के 21 पदों पर भर्ती, आवेदन 2 सितंबर तक करें

बाल विकास परियोजना नादौन के 21 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित। अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025, पात्र महिलाएं सीडीपीओ कार्यालय नादौन में आवेदन करें।

Aug 6, 2025 - 11:25
 0  0
नादौन में आंगनवाड़ी के 21 पदों पर भर्ती, आवेदन 2 सितंबर तक करें

रूहानी नरयाल। नादौन
बाल विकास परियोजना नादौन के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 21 पदों पर भर्ती के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तय की गई है।

सीडीपीओ संजय गर्ग ने जानकारी दी कि

  • 5 आंगनवाड़ी केंद्रों — कमलाह, रोपड़ू, जसाई, खंगण और कुन्ना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद

  • 16 आंगनवाड़ी केंद्रों — भलौण, पुरनदयाल, करंडोला, धनियारा, नगर परिषद नादौन वार्ड नंबर-5ए, कड़साई, मझियार-1, गलोल, रोपड़ू, झडूं, दोबड़कलां, पनसाई-1, धनेटा-2, बैहरड़, सलाम, बलाहर में आंगनवाड़ी सहायिका का 1-1 पद भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड

  • आयु: 18 से 35 वर्ष (अंतिम तिथि पर)

  • नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज हो

  • न्यूनतम योग्यता: 12वीं पास

  • वार्षिक पारिवारिक आय: 50,000 रुपये से अधिक न हो (तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य)

चयन प्रक्रिया (कुल 25 अंक)

  • शैक्षणिक योग्यता: अधिकतम 10 अंक

  • अनुभव (आंगनवाड़ी/बाल सेविका/नर्सरी टीचर आदि): 3 अंक

  • दिव्यांगता (40%+): 2 अंक

  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC): 2 अंक

  • एकल नारी: 3 अंक

  • केवल दो बेटियों वाली/अविवाहित: 2 अंक

  • साक्षात्कार: 3 अंक

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2025, शाम 5 बजे

  • दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार: 8 सितंबर 2025, सुबह 10 बजे, सीडीपीओ कार्यालय नादौन

आवेदन सादे कागज पर सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों सहित जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0