सर्टिफिकेट कोर्स की दूसरी काउंसिलिंग कब? एचपीयू ने जारी की तिथियां – 28 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए एड-ऑन और स्किल डिवेलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की दूसरी काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। 19 और 21 जुलाई को काउंसिलिंग होगी, 26 जुलाई तक एडमिशन और 28 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। साथ ही एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट भी घोषित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट।शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मेरिट आधारित शॉर्ट टर्म, एड-ऑन एवं स्किल डिवेलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की दूसरी काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। इन सभी कोर्स की दूसरी काउंसिलिंग 19 जुलाई और 21 जुलाई निर्धारित की गई है। जिन विद्यार्थियों का चयन इन मेरिट आधारित कोर्स में हुआ है, उन्हें 26 जुलाई तक प्रवेश लेना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय में 28 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
एचपीयू ने घोषित किया एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने अप्रैल, 2025 में आयोजित एलएलएम परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
What's Your Reaction?






