कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस: बीरता पंचायत में विधायक पवन काजल ने फहराया तिरंगा, युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश
स्वतंत्रता दिवस पर कांगड़ा की बीरता पंचायत में पेंशनर संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक पवन काजल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पुराने औपनिवेशिक कानून हटाकर सही मायनों में आजादी दिलाई है। काजल ने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश भी दिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांगड़ा जिले की बीरता पंचायत में पेंशनर संघ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक पवन काजल ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
काजल ने कहा कि आजादी के दीवानों और शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता लागू करना और अन्य पुराने कानूनों को बदलना असल मायनों में जनता को सही आजादी दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है।
विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से नशे को जड़ से खत्म करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बीरता व पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन जिला प्रधान सुरेश चौधरी, डॉ. सुरिंदर निखिल गुप्ता (सलाहकार), के.सी. डंगवाल (उप प्रधान), भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश मोना, भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनय चौधरी, बिंदु चौधरी (प्रधान बीरता), सुरेश ठाकुर, पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश प्रधान सुरेश वालिया, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अमर सिंह, प्रमोद सिंह, रिम्पल (प्रधान जोगीपुर), भगवान दास, बिशन दास, राजन (पूर्व उपप्रधान), जगदीश, रंजीत मंडल अध्यक्ष, मुकेश कुमारी, अमितेश शाह, सुभाष चौधरी, अमरनाथ, परमेश्वरी, राजेश कुमार (उपप्रधान) समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






