जलाड़ी में 200 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक नौण के पुनरुद्धार का चलाया अभियान
नादौन शहर के साथ सटी जलाड़ी पंचायत के हर मंदिर रूकवाला गांव में चल रहे 200 वर्ष पुराने ऐतिहासिक नौण के पुनरुद्धार कार्य के दौरान स्थानीय लोगों सहित न्यस्त फाउंडेशन ने यहां सफाई अभियान चलाया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के साथ सटी जलाड़ी पंचायत के हर मंदिर रूकवाला गांव में चल रहे 200 वर्ष पुराने ऐतिहासिक नौण के पुनरुद्धार कार्य के दौरान स्थानीय लोगों सहित न्यस्त फाउंडेशन ने यहां सफाई अभियान चलाया। गुरुवार को बीडीओ नादौन निशांत शर्मा तथा विभाग के जेई हेमराज कौंडल ने भी कीचड़ में उतर कर सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। कुछ दिन पूर्व ही यहां सफाई के दौरान चार पौराणिक मूर्तियां मिली थी। गत 14 मई को जब यहां मिट्टी, गाद व पानी निकालने का कार्य चल रहा था तो इसके तल की खुदाई करते समय एक ही दिन में तीन मूर्तियां बिल्कुल अच्छी हालत में निकली जबकि एक मूर्ति खंडित हालत में मिली थी। मौका पर उपस्थित बीडीओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक नौण करीब 200 वर्ष पुराना है और वर्तमान
What's Your Reaction?






