कुल्लू के सुल्तानपुर डाकघर घोटाले में करोड़ों का गबन, सीबीआई की जांच जारी

जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन की जांच अभी भी जारी है। गबन की राशि का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Feb 10, 2024 - 11:47
 0  1k
कुल्लू के सुल्तानपुर डाकघर घोटाले में करोड़ों का गबन, सीबीआई की जांच जारी

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन की जांच अभी भी जारी है। गबन की राशि का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक छह हजार में से तीन हजार उपभोक्ताओं के खातों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 135 खातों में गड़बड़ी सामने आई है। किसी से 50 हजार तो किसी से एक लाख से अधिक राशि का गबन सामने आया है। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि गबन की राशि का आंकड़ा एक करोड़ आकड़ा पार हो सकता है, जबकि 80 लाख से अधिक की पुष्टि डाक विभाग अब तक कर चुका है। अभी खातों की जांच लगातार जारी है और विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपने खातों की जांच एक महीने के भीतर करे अन्यथा इस निर्धारित समय के बाद जिन खातों में गड़बड़ी पाई जाएगी तो उसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। डाक विभाग के द्वारा भी अपनी ओर से एक टीम का गठन किया गया है। जो लगातार इस घपले की जांच कर रही है। हालांकि महिला कर्मचारियों ने किस तरह से इस घपले को अंजाम दिया। इसके बारे में फिलहाल अभी कोई भी खुलकर सामने नहीं आ पाया है। डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि जांच अभी जारी है, जिसके चलते आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इसके बाद भी अभी तक पासबुकों की जांच चल रही है। महिला कर्मचारी ने 36 लाख रुपए विभाग के पास जमा करवा दिए हैं। जिन लोगों के खाते से गबन हुआ है अगर उनके पास कोई भी रसीद इत्यादि नहीं है, तो भी वह अपनी पासबुक लेकर डाकघर जाकर अपने खाते से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0