बंजार के फरयाड़ी में आग लगने से मकान राख
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में फरयाड़ी के पास एक मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब आठ लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में फरयाड़ी के पास एक मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब आठ लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटे इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते मकान पूरी तरह से राख के ढेर में तबदील हो गया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। राजस्व विभाग के अनुसार आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने पीडि़त परिवार को 20000 रुपए की फौरी राहत सौंपी गई।
What's Your Reaction?






