बूढ़ो शिवालय मंदिर कमेटी दाड़ी की नई कार्यकारणी का गठन, पूर्णिमा सूद बनीं प्रधान

बूढ़ो शिवालय मंदिर कमेटी दाड़ी की नई कार्यकारणी का गठन, पूर्णिमा सूद बनीं प्रधान
पवन मैहरा। दाड़ी
बूढ़ो शिवालय मंदिर कमेटी दाड़ी की नई कार्यकारणी का गठन आम सहमति से गत शनिवार को कर लिया गया। नवनिर्वाचित कमेटी में पूर्णिमा सूद-प्रधान, भुवनेशवरी शर्मा-उपप्रधान, विनोद वालिया (रिंकू ) सचिव, रोज़ी थापा संयुक्त सचिव, सन्नी कुमार कोषाध्यक्ष और पार्वती कैलाश मुख्य सचिव सलाहकार चयनित हुए। सचिव विनोद वालिया ने बताया कि अब अगले तीन साल बूढ़ो शिवालय मंदिर कमेटी दाड़ी का सचांलन नई कमेटी द्वारा ही किया जाएगा
What's Your Reaction?






