गूगल लाया है 7 साल से अधिक बच्चों के लिए स्मार्टवॉच
गूगल ने FITBIT ACE LTE स्मार्टवॉच को लांच किया है FITBIT गूगल का ही ब्रांड है। इसमें इंटरनेट गेम्स ,कालिंग,लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ये स्मार्टवॉच बच्चों को सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगी। इसकी कीमत भी 20 हज़ार से कम रखी गयी है।

गूगल ने FITBIT ACE LTE स्मार्टवॉच को लांच किया है FITBIT गूगल का ही ब्रांड है। इसमें इंटरनेट गेम्स ,कालिंग,लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ये स्मार्टवॉच बच्चों को सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगी। इसकी कीमत भी 20 हज़ार से कम रखी गयी है।
ये स्मार्टवॉच मजबूत और OLED डिस्प्ले के साथ है,और इसमें गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षा दी गई है। इसका वजन भी 29 ग्राम से कम है। ताकि बच्चे इसको आसानी से संभाल सके। इसमें फायदा ये है की आप बिना फ़ोन के ही कॉल और मैसेज भेज सकते हैं। इसमें हाई स्पीड वाईफाई और ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है।
इसमें NFC पेमेंट के लिए स्कैनिंग और टचलेस भुगतान की सुविधा दी गयी है। ये स्मार्टवॉच 50 मीटर तक डूबने का सामना कर सकता है। ये सभी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करती है।
ये गूगल स्टोर और amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है,और आप इसे 5 जून से खरीद सकेंगे।
What's Your Reaction?






