प्रदेश में चल रही है जन सुविधाएं बंद करने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऊना से जारी बयान में कहा कि इस समय प्रदेश में सुविधाएं बंद करने वाली सरकार चल रही है।

Jul 18, 2024 - 19:28
 0  684
प्रदेश में चल रही है जन सुविधाएं बंद करने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऊना से जारी बयान में कहा कि इस समय प्रदेश में सुविधाएं बंद करने वाली सरकार चल रही है। जिसने डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई सुविधा तो नहीं दी लेकिन पहले से चल रही दर्जनों योजनाओं को बंद कर दिया और लोगों को मिल रही सुविधाएं छीन ली। यह सरकार नवजात बच्चों से लेकर बुजुर्गों और असहाय लोगों के साथ सिर्फ़ छीनने का काम किया है। सुक्खू सरकार ने नवजातों से बेबी किट छीन ली और बेटियों की शादी का शगुन। बेसहाराओं से पेंशन और मरीज़ों से निःशुल्क इलाज। सुक्खू सरकार ने हिम केयर के तहत बड़े निजी अस्पतालों में होने वाले मेजर ऑपरेशन भी बंद कर चुकी है। लोग सरकारी अस्पतालों में महीनों इंतज़ार कर रहे हैं। बीमार से लेकर नवज़ात तक के साथ यह सरकार सुविधाएं छीन रही है। मुख्यमंत्री इसे व्यवस्था परिवर्तन का नाम देने हैं लेकिन वास्तव में यह सारी व्यवस्था ठप सरकार है। नेता प्रतिपक्ष भाजपा की बैठक में शामिल होने ऊना पहुंचे हैं।  

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की सरकार में नवजात बच्चों के लिए बेबी किट की व्यवस्था की थी। अब वह लोगों को नहीं मिल रहा है। यह हर नवजात के स्वागत के लिए था, इसका एक भाव था। असहाय लोगों के लिए सहारा पेंशन थी। बीमार लोगों को इलाज की गारंटी देने के लिए पाँच लाख का हिमकेयर इलाज था का प्रबंध था। यह सरकार की अपने प्रदेश के लोगों की ज़िम्मेदारी थी। कोई भी सरकार ऐसी योजनाओं को बंद नहीं कर सकती थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसी योजनाएं भी बंद करवाई। हद से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बजट रोके। यह बताता है कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। यह सरकार सरोकारों से दूर जा चुकी है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नाकामी से त्रस्त है। दस गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई सरकार दर्जनों योजनाओं को या तो बंद कर चुकी है या उनका बजट रोककर अघोषित रूप से बंद करने का प्रयास कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार नोटिफिकेशन वापस लेने के मामले मेम रिकॉर्ड बना रही है। शाम को कोई नोटिफिकेशन निकालती है तो देर रात तक या अगले सुबह तक उसे वापस ले लेती है। वेटनेरी फ़ार्मासिस्ट के के लिए सरकार ने 16 जुलाई को नोटिफ़िकेशन निकाला और 17 जुलाई को ही वापस ले लिया। गलती से भी एक भर्ती न निकल पाए सरकार इसकी पूरी कोशिश करती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बहुत हो गया, सरकार चयन आयोग की लंबित रिजल्ट को जारी करके भर्तियों को जल्दी से जल्दी पूरा करे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0