सरकार को गिराने के षड्यंत्र में हमीरपुर के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा आज पुलिस के सामने हुए पेश

हमीरपुर से पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा पर हिमाचल सरकार गिराने के षड़यंत्र का आरोप है, शिमला पुलिस ने उनसे पूछताछ की। कांग्रेस के बागी विधायकों के खर्च की जांच हो रही है।

Jun 22, 2024 - 15:05
 0  423
सरकार को गिराने के षड्यंत्र में हमीरपुर के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा आज पुलिस के सामने हुए पेश
सरकार को गिराने के षड्यंत्र में हमीरपुर के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा आज पुलिस के सामने हुए पेश

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला 

हिमाचल की बहुमत वाली सरकार को गिराने के षड़यंत्र में हमीरपुर से पूर्व निर्दलीय विधायक एवं उपचुनाव में BJP प्रत्याशी आशीष शर्मा आज शिमला पुलिस के सामने पेश हुए। शिमला के बालूगंज थाना में पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की।उनपर आरोप है कि उन्होंने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा। कांग्रेस के छह बागी विधायकों के फाइव-सेवन स्टार होटल में ठहरने, खाने-पीने और हेलिकॉप्टर से उन्हें ले जाने का इंतजाम किया। इस मामले में   गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा के खिलाफ भी बीते 10 मार्च को शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज है। आशीष शर्मा आज तीसरी बार बालूगंज पुलिस के सामने पेश होंगे। हालांकि वह  बीते 13 और 18 जून को बालूगंज नहीं आए। इसी केस में चार दिन पहले हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहाकार तरुण भंडारी भी शिमला पुलिस के सामने हाजिर हुए थे।
कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने बीते 10 मार्च को बालूगंज थाना में आशीष शर्मा और राकेश शर्मा के खिलाफ FIR कराई। इन पर दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सरकार को गिराने के लिए षड़यंत्र रचा। पुलिस साक्ष्य जुटा रही हैं।

कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायकों का खर्चा किसने उठाया, पुलिस कर रही छानबीन 
बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट के बाद कांग्रेस के छह बागी सहित तीन निर्दलीय विधायक भी करीब दो हफ्ते तक पंचकूला के एक होटल में ठहरे। इसके बाद वह ऋषिकेश गए। ऋषिकेश से गुड़गांव पहुंचे। इस दौरान इनके ठहरने व खाने-पीने के बिलों का भुगतान जिन्होंने किया, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के हर सवाल का दिया जवाब आशीष ने 
मीडिया से आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने पुलिस के हर सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि जो भी सवाल पूछने है, उसके लिए 10 जुलाई के बाद बुलाया जाए, क्योंकि उपचुनाव की वजह से उनके लिए एक-एक मिनट कीमती है। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि इस सरकार में विधायकों के ऊपर झूठी एफआईआर की जा रही है। प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आशीष ने CM के भाई को सबसे बड़ा खनन माफिया बताया
आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के खनन माफिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में आज सबसे बड़ा खनन माफिया सीएम सुक्खू के भाई है। सरकार बनते ही सरकार में माइनिंग पॉलिसी को बदल डाला। कैप्टिव यूज के लिए सगे भाई को परमिशन दी। पूरी ब्यास नदी में दिन-रात खनन चला हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0