29 अक्टूबर को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, PGI के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएं
सर्व कल्याणकारी संस्था की तरफ से 29 अक्तूबर को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सर्व कल्याणकारी संस्था की तरफ से 29 अक्तूबर को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में चंडीगढ़ पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने लोगों से आग्रह किया कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
इस स्वास्थ्य शिविर में ऑर्थोपेडिक के वरिष्ठ डॉक्टर राज बहादुर विशेष रूप से सेवाएं देंगे। इसके अलावा त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर थामी, ईएनटी और नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। लोगों को निशुल्क दवाइयां और उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सुबह 8:00 बजे से पंजीकरण शुरू हो जाएगा और यह पंजीकरण 11:00 बजे तक चलेगा। जिन मरीजों को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए कहेंगे उनके लिए संस्था आगे भी सहायता करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी ठंड के बाद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक और कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर, संस्था के हमीरपुर के अध्यक्ष लेखराज, हीरापाल ठाकुर, ईशान ठाकुर और रवि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






