अब 11 अक्तूबर को होगी हिमक्वेस्ट परीक्षा, नई डेडलाइन घोषित
मिनर्वा स्टडी सर्कल ने खराब मौसम के कारण हिमक्वेस्ट परीक्षा की तिथि बदल दी है। अब यह 11 अक्तूबर को होगी, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर।

ब्यूरो रिपोर्ट। बिलासपुर
मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं एवं धर्मशाला द्वारा आयोजित की जाने वाली हिमक्वेस्ट छात्रवृत्ति परीक्षा अब 21 सितंबर की बजाय 11 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी। खराब मौसम को देखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
घुमारवीं में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल और प्रबंधक स्वदेश चंदेल ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा, सुविधा और परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। परीक्षा की आंसर-की 16 अक्तूबर को वेबसाइट पर अपलोड होगी, जिस पर उम्मीदवार 18 अक्तूबर तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अंतिम परिणाम 28 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। परीक्षा NTA की तर्ज पर करवाई जाएगी।
इनाम और छात्रवृत्तियां
संस्थान ने बताया कि इस परीक्षा के आधार पर:
-
जमा दो (साइंस) श्रेणी में टॉपर को टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी या ₹1 लाख नकद इनाम और 100% छात्रवृत्ति मिलेगी।
-
जमा एक (साइंस) और दसवीं श्रेणी के टॉपर को Apple MacBook Air और 100% छात्रवृत्ति दी जाएगी।
-
2वें से 20वें स्थान तक आने वाले बच्चों को लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, डिजिटल पैड और 100%–70% छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।
-
21वें से 120वें स्थान तक रहने वाले बच्चों को गिफ्ट हैम्पर्स और 60% छात्रवृत्ति दी जाएगी।
-
जिला स्तर पर:
-
प्रथम स्थान: ₹5100
-
द्वितीय स्थान: ₹3100
-
तृतीय स्थान: ₹2100
-
चतुर्थ स्थान: ₹1100
-
पंचम स्थान: ₹500
-
अन्य उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।
-
शिखर 60 बैच
संस्थान ने घोषणा की है कि परीक्षा के आधार पर जमा दो के शीर्ष 60-60 विद्यार्थियों का चयन कर विशेष “शिखर 60” बैच बनाया जाएगा। इन विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रबंधन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नई तिथि के अनुसार तैयारी जारी रखें। प्रवेश पत्र और अन्य जानकारी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
What's Your Reaction?






