कुंडू से गिलटारी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस गिरी, चार लोगों कि मौके पर मौत:
शिमला के जुब्बल में बस दुर्घटना में 4 की मृत्यु, मुख्यमंत्री ने दुख जताया।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र में आज सुबह कुंडू से गिलटारी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर और कंडक्टर सहित चार लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं इस दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति,एवं उनके परिजनों को सहन शक्ति की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मृतकों व घायलों को फौरन राहत प्रदान की जाए और घटना में घायल तीनों लोगों को भी हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। बस में मात्र 7 लोग ही सवार थे। सूत्रों के अनुसार सरस्वती नगर चौकी पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
What's Your Reaction?






