सैकड़ों प्रलोभनों को ठुकरा कर दिया भाजपा को  समर्थन, आज हमारी ही हो रही अनदेखी : रमेश ध्वाला

लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के  पहले भाजपा नेताओं की नाराजगी से पार्टी बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल कर और उन्हें ही टिकट देने से कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हो गए हैं। कई भाजपा नेताओं ने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Mar 28, 2024 - 19:00
 0  333
सैकड़ों प्रलोभनों को ठुकरा कर दिया भाजपा को  समर्थन, आज हमारी ही हो रही अनदेखी : रमेश ध्वाला

ब्यूरो। रोज़ाना  हिमाचल 


लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के  पहले भाजपा नेताओं की नाराजगी से पार्टी बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल कर और उन्हें ही टिकट देने से कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हो गए हैं। कई भाजपा नेताओं ने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 25 साल की राजनीति में उनके दामन में कोई एक भी दाग दिखा दे, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सैकड़ों प्रलोभनों को ठुकरा कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया, लेकिन आज हमारी हमारे ही घर में अनदेखी हो रही है, जो सही नहीं है।

भाजपा नेता ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि होशियार सिंह का पार्टी में स्वागत है, लेकिन पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करना सही नहीं है। समय आने पर पता चल जाएगा कि हम किसी से कम नहीं हैं।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक काम के लिए जब में उनके पास गया, तो उन्होंने दस बार मेरा हाल पूछा, जबकि कुछ वरिष्ठ नेता मिलने से भी गुरेज करते हैं। अभी उन्होंने किसी अन्य दल में जाने से भी इनकार नहीं किया है। कांग्रेस से आए छह बागी विधायकों को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट देने से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इस पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है। कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसके साथ ही उन नेताओं को मनाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0