रामपुर के नोगली में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत-एक घायल

रामपुर में सड़क दुर्घटना, चालक की मौत, एक घायल।

Jun 22, 2024 - 16:45
 0  423
रामपुर के नोगली में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत-एक घायल

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला 

 शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अंडर नोगली के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी (एचपी 33एए-0373) के नोगली के पास मिक्सचर प्लांट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक मोहन सिंह (34) पुत्र तारा चन्द की मौत हो गई। निवासी गांव व डाकघर कोटली जिला मंडी का था जोकि आईटीबीपी का जवान बताया जा रहा है। वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान तीती राम (36) पुत्र स्वर्गीय लोभु राम बताई जा रही है और वह गांव तलाई डाकघर दत्तनगर तहसील रामपुर, जिला शिमला का है, जिसे खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएसपी रामपुर नरेश कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0