खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण: डॉ आर एस गिल

तकीपुर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

Aug 29, 2024 - 19:04
 0  252
खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण: डॉ आर एस गिल
खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण: डॉ आर एस गिल

सुमन महाशा। कांगड़ा

तकीपुर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ◦ आर◦ एस◦ गिल ने अपनी ओजस्वी भाषण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे कॉलेज में खेल दिवस मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भारत में यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि हमारे देश के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है । मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था । उन्होंने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम विश्व पटेल पर रोशन किया था । उन्होंने कहा कि खेल हमारी शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । खेलों से हमें अनुशासन आत्मविश्वास और टीमवर्क शिक्षा भी मिलती है । खेलों का महत्व सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की भी शिक्षा देता है । खेल हमें हर और जीत दोनों को समान रूप से स्वीकार करने की सीख देता है । यह हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और हमें समस्याओं से लड़ने की शक्ति भी देता है ।

खेल दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज के दिन हम संकल्प लें कि हम रोजाना खेलों में भाग लेंगे और अपने जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाएंगे । इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ◦ सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपनी खेल भावना को मजबूत बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब हम खेल खेलते हैं तो हम हार जीत के महत्व को समझते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं । उन्होंने कहा कि खेलों से हम अनुशासन धैर्य और नेतृत्व के गुण भी सिखाते हैं । 

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ◦ भगवान दास, प्रो◦ विजय कुमार, प्रो◦ सुरेश कुमार, डॉ◦ अश्वनी कुमार, डॉ◦ प्रीति वाला, प्रो◦ लेख राज, प्रो◦ अमन वालिया, प्रो◦ साहिल, प्रो◦ मेधा शर्मा एवं गैर शिक्षक जनक राज, मुनीश कुमार, ओंकार चंद योगेश्वर, सविता एवं सुदर्शना इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0