एचआरटीसी कर्मचारियों ने उठाई बड़ी मांगें, जानिए पूरी रिपोर्ट
एचआरटीसी टेक्निकल यूनियन कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष अजय वर्मा से मुलाकात कर पीस मिल कर्मचारियों को कांट्रेक्ट पर लाने समेत कई अहम मांगें रखीं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के तकनीकी कर्मचारियों ने शनिवार को एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा से मुलाकात की और कार्यशालाओं से संबंधित अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को विस्तार से रखा। इस बैठक में धर्मशाला, नगरोटा, बैजनाथ, देहरा, हमीरपुर, जसूर और पठानकोट से कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में सबसे प्रमुख मांग पीस मिल कर्मचारियों को कांट्रेक्ट पर लाने की रही। बताया गया कि प्रदेशभर में ऐसे 74 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनका नियमितीकरण लंबे समय से लंबित है। इसके अलावा वेतन विसंगति को दूर करने का मुद्दा भी कर्मचारियों ने जोरशोर से उठाया।
यूनियन ने कार्यशालाओं की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि मशीनों के कलपुर्जे, स्पेयर पार्ट्स और अन्य संसाधन समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे, जिससे मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस मौके पर नगरोटा से टेक्निकल प्रधान संजीव कुमार, पठानकोट से राज्य टेक्निकल अध्यक्ष विवेक गुलरिया, हमीरपुर से अश्वनी, देहरा से मैकेनिक मनु वीरेंद्र, नगरोटा से शुभम, रजिंदर, अनिल रिशु, पालमपुर से नेकचंद, राज, धर्मशाला से मनीष व कुंज, बैजनाथ से राजेश समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
टेक्निकल कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से उपाध्यक्ष अजय वर्मा के समक्ष अपनी बात रखते हुए आशा जताई कि सरकार व निगम प्रबंधन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा।
What's Your Reaction?






