धरोगड़ा पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य, जनता से सुनी समस्याएं

धरोगड़ा पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जनता से सुनी समस्याएं। सड़क निर्माण, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में पदों को भरने का दिया आश्वासन।

Aug 25, 2025 - 14:30
 0  360
धरोगड़ा पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य, जनता से सुनी समस्याएं
धरोगड़ा पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य, जनता से सुनी समस्याएं

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार को "मंत्री गांव के द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा पहुंचे। क्षेत्र की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।

ग्राम पंचायत प्रधान खमेश कश्यप और उपप्रधान दिलीप वर्मा ने मंत्री का पारंपरिक टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत की प्रमुख मांगें उनके समक्ष रखी गईं, जिनमें दलोगघाटी–धरोगड़ा सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा में रिक्त पदों को भरने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पटवार बृत्त धरोगड़ा में कर्मचारियों की नियुक्ति करने तथा स्थानीय बस सेवाओं को बनाए रखने की मांग प्रमुख रही।

पूर्व प्रधान एवं बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धरोगड़ा को कई विकास योजनाओं की सौगात दी थी, जिनमें पीएचसी, स्कूल भवन, पेयजल योजना और सड़क निर्माण शामिल हैं। उन्होंने मंत्री विक्रमादित्य से आग्रह किया कि वीरभद्र सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाओं को युद्धस्तर पर शुरू किया जाए।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि दलोगघाटी–धरोगड़ा सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी और शीघ्र ही निरीक्षण कर संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें किसानों और बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने में "मील का पत्थर" साबित होंगी।

उन्होंने दनपड–संदोआ–सरैहा सड़क की मेटलिंग और टायरिंग के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत होने की भी जानकारी दी। साथ ही, महिलाओं के उत्थान के लिए जलोग में दुग्ध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित करने और महिला सम्मेलन आयोजित करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ नागरिक महेश्वर वर्मा ने किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0