राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस: नयन के मॉडल ने जीता सबका दिल
जीजीडीएसडी महाविद्यालय, राजपुर में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्पेस मॉडल प्रतियोगिता में नयन आर. खावला रहे प्रथम।
मनोज धीमान। पालमपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) महाविद्यालय, राजपुर में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का परिचय दिया।
इस वर्ष कार्यक्रम की थीम थी "Touching Life While Touching the Moon: India Space Saga"। महाविद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की भागीदारी और कल्पनाशक्ति प्रशंसनीय है तथा ऐसी गतिविधियाँ युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती हैं।
स्पेस मॉडल प्रतियोगिता में छात्रों ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा, वैज्ञानिक उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में नयन आर. खावला प्रथम, अंशुल रिज़ुल द्वितीय और अमीषा संदल तृतीय स्थान पर रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, साहिल द्वितीय और महक व रागिनी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, क्विज़ प्रतियोगिता में बीबीए विभाग प्रथम, बीएससी द्वितीय और बी.कॉम तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं समन्वयक श्री वनीत ठाकुर के नेतृत्व में हुआ। विभागीय समिति में डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. अदिति शर्मा, श्री सुकांत अवस्थी और श्रीमती मंजु कुमारी शामिल रहे। विजेताओं की घोषणा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री अरविन्द कुमार ने की।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, श्री सुमन कुमार, श्री अनुराग शर्मा, श्री मानेश्वर ठाकुर, श्रीमती ईशा चावला, सुश्री मीनाक्षी तथा आईटी हेड श्री संदीप गोपाल भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






