तकीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा आपदा प्रबंधन कौशल

तकीपुर कॉलेज के 40 विद्यार्थियों ने SDRF व DDMA कांगड़ा के सहयोग से आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा और बचाव कार्य का प्रशिक्षण लिया।

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  18
तकीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा आपदा प्रबंधन कौशल

सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के 40 विद्यार्थियों ने एजुकेयर इमरजेंसी एंड डिज़ास्टर मैनेजमेंट रिसोर्स सेंटर (EDMRC), कांगड़ा और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर कोर्स में भाग लिया। यह विशेष प्रशिक्षण राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा, खोज एवं बचाव कार्य और नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को इनका अभ्यास भी कराया गया ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में समाज की मदद कर सकें।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, पहचान पत्र और निर्धारित भत्ता प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण का समन्वय डा. सुनील कुमार ने किया, जबकि सह-समन्वयक के रूप में प्रो. साहिल और श्रीमती किरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के कौशल प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0