जिला चंबा में बारिश और बर्फबारी के आने से झूमे ग्रामीण
जिला चम्बा बारिश और बर्फबारी की वजह से शीतलहर की चपेट में है।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला चम्बा बारिश और बर्फबारी की वजह से शीतलहर की चपेट में है। बारिश होने से किसान बेहद खुश हैं। बागवानों के चेहरे भी चहक उठे हैं। बागवानों और किसानों की मानें तो बर्फबारी से सेब की पैदावार बढ़ेगी। गेहूं की फसल को भी संजीवनी मिलेगी। भरमौर, डलहौजी, डैणकुंड, पोहलानी और जोत, किलाड़ सहित साच पास में बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले तीन दिन तक बारिश-बार्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बारिश और बर्फबारी के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की एडवायजरी भी जारी की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0