पर्यटन नगरी में सैलानियों की चहल-पहल हुई कम

बरसात के साथ ही डलहौजी में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है, जिससे होटल ऑक्यूपेंसी 40% तक गिर गई है, और व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ रहा है।

Jul 4, 2024 - 17:08
 0  900
पर्यटन नगरी में सैलानियों की चहल-पहल हुई कम

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

बरसात की शुरूआत के साथ ही डलहौजी में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आने लगी है। कम पर्यटक डलहौजी पहुंचने के चलते होटलों में ऑक्यूपेशन घटकर  40 फीसदी रह गई है, जबकि एक सप्ताह पहले यह आक्यूपेंसी करीब 90 फीसदी तक थी। इससे गुलजार शहर के बाजार व नजदीकी पर्यटन स्थलों पर अब वीरानी छा गई है। ऐसे में अब शहर के होटल व मंझले कारोबारी चिंतित नजर आने लगे हैं।


मैदानी इलाकों के स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के कारण पर्यटक वापसी करने लगे हैं। डलहौजी में बरसात के दौरान पर्यटकों की आवाजाही कम ही रहती है और  करीब दो महीने तक पर्यटक पहाड़ों से दूरी बना लेते हैं, जिसका सीधा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ता है। गर्मी के दौरान डलहौजी में पर्यटक की अच्छी आवाजाही रही। इससे होटल कारोबारियों का कारोबार भी अच्छा रहा। मगर अब पर्यटक न आने से कारोबार भी धीमा पडऩे लगा है। इससे शहर का कारोबार एक बार फिर से मंदी की चपेट में आने लगा है। अब होटल कारोबारियों को फेस्टिवल सीजन में ही कारोबार के दोबारा से पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0