क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम से विद्यार्थियों में बढ़ा नवाचार और आत्मविश्वास

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा में क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Jul 9, 2025 - 22:35
 0  9
क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम से विद्यार्थियों में बढ़ा नवाचार और आत्मविश्वास

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा में क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटियारा के उत्साही विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से नई-नई जानकारियां प्राप्त की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं क्लस्टर हैड डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय में उपलब्ध अत्याधुनिक संसाधनों और प्रयोगशालाओं से परिचित कराना था। साथ ही, इस प्रकार की पहल से नवाचार, रचनात्मकता तथा सहयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलता है, जिससे विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास विकसित होता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने आईसीटी लैब, वोकेशनल लैब तथा साइंस लैब का अवलोकन किया। उन्होंने डिजिटल लर्निंग उपकरणों, कंप्यूटर एवं इंटरनेट आधारित शैक्षिक सामग्री, वैज्ञानिक उपकरणों तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। डॉ. नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रयोग आधारित शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें प्रश्न पूछने, चर्चा करने तथा अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीएचटी शिव कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, सोनिया दत्ता, सीमा ठाकुर, सोनिका शर्मा, मीनाक्षी, अजय कुमार और सुशील शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस प्रकार के आयोजनों के प्रति गहरी उत्सुकता और उत्साह प्रकट किया। अंत में, प्रधानाचार्य डॉ. नीरज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0