ज्वालामुखी के घुरकाल में अज्ञात महिला का शव बरामद
ज्वालामुखी के घुरकाल में व्यास नदी किनारे लकड़ियों के बीच से एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की कोशिश की जा रही है।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी पुलिस ने घुरकाल में निर्माणाधीन पुल के नीचे व्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीते दिनों जिला कुल्लू में हुई भयंकर बारिश के बीच नदी में आई लकड़ियों के साथ यह शव बहकर यहां पहुंचा है। दरअसल पानी के बीच बहकर आई लकड़ियों के पास से ही यह शव बरामद हुआ है। बहरहाल इस संबंध में पुलिस ने कानूनी कारवाई करते हुए शव को शवगृह देहरा में पहचान के लिए रख दिया है। मामले की पुष्टि देहरा एस पी मयंक चौधरी ने की है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि घुरकाल में एक महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल के नेतृत्व में एस आई नाजर सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया। घटनास्थल पर पुलिस ने पाया कि जिस महिला का शव है उसकी उम्र लगभग लगभग 55 से 60 वर्ष की है। ओर उसके शरीर पर किसी भी तरह का कोई वस्त्र नहीं था। बहरहाल अभी तक अज्ञात मिले महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर नजदीकी थानों सहित अन्य जगह इसकी रिपोर्ट भेज दी है ताकि किसी भी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की ओर से दाखिल की गई होगी, जिससे शव की पहचान हो पाए। बहरहाल पुलिस महिला के शव का 72 घंटे के भीतर पोस्टमार्टम करवाने के बाद यहां नियमानुसार कारवाई अमल में लाएगी।
What's Your Reaction?






