भारतरत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि
सुंदरनगर के जवाहर पार्क में एनएसयूआई मंडी इकाई ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर प्रतिमा की सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
रोहित कौशल। सुंदरनगर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जवाहर पार्क सुंदरनगर स्थित नेहरू की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पंडित नेहरू के योगदान को स्मरण करना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति समाज को जागरुक करना भी रहा।
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का जीवन, उनके सिद्धांत और आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका आज भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल, पूर्व कैंपस उपाध्यक्ष कर्ण सिंह, पूर्व महासचिव मोहित कुमार, जुबेर अख्तर, हर्ष, दिव्या, साहिल, सन्नी, सिमरन, प्रिया, संजना व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






