विश्व एकाधिक दुर्विकार दिवस’ का किया गया आयोजन
सुंदरनगर के साकार विशेष विद्यालय में विश्व एकाधिक दुर्विकार दिवस मनाया गया, छात्रों, अभिभावकों व विशेषज्ञों ने दिव्यांग सशक्तिकरण पर की चर्चा।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, सुंदरनगर के सौजन्य से ‘साकार विशेष विद्यालय’, डोधवां में ‘ विश्व एकाधिक दुर्विकार दिवस’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं , अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों सहित 100 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में उल्लास पूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में सीआरसी स्थित पार -दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र की व्यावसायिक चिकित्सक सूर्या नेगी एवं नर्स डॉ भानुप्रिया ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से इस दिवस की प्रासंगिकता एवं सुगम्यता विषयक विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सीआरसी के पुनर्वास अधिकारी, डॉ प्रियदर्शी मिश्र ने इस दिवस की महत्ता एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर व्याख्यान दिया।
What's Your Reaction?






