बरसात से हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर बीडीओ नादौन ने पंचायतों को दिए निर्देश

बरसात से हुई तबाही के मद्देनज़र बीडीओ नादौन ने सभी पंचायतों को मनरेगा शैल्फ में मरम्मत कार्य जोड़ने और रिपोर्ट व फोटो सहित कार्ययोजना भेजने के निर्देश दिए हैं। अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है।

Jul 3, 2025 - 23:33
 0  18
बरसात से हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर बीडीओ नादौन ने पंचायतों को दिए निर्देश

रूहानी नरयाल। नादौन
 
विकास खण्ड नादौन के अंतर्गत बरसात के कार‌ण सरकारी व निजी संपत्तियों को हुए नुक्सान हेतु बी डी ओ नादौन ने राहत कार्य के लिए मनरेगा की शैल्फ में डालने के निर्देश समस्त पंचायतों को दिए हैं। बीडीओ निशांत शर्मा ने निर्देश दिया है कि बरसात के कारण क्षेत्र में नुक्सान हुआ है इसलिए वर्तमान समय में चल रही ग्राम सभाओं में विशेष सैल्फ बनाकर लोगों के घरों व संपत्तियों सहित सरकारी संपत्तियों को हुए नुक्सान के मुरम्मत तथा पुनः निर्माण के लिए कार्य डाले जाएं जिसके के लिए पटवारी की रिपोर्ट तथा दिनांक सहित नुक्सान का फोटो अनिवार्य है। यदि कहीं ग्राम सभा का आयोजन हो चुका है तो वहां दोबारा ग्राम सभा बुलाई जा सकती है। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में सरकारी परिसंपत्तियों को हुए नुक्सान की रिपोर्ट पटवारी के पास करवा कर आपदा प्रबंधन की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यह रिपोर्ट नुक्सान की फोटो दिनांक सहित पंचायतें अपने पास रखें। पंचायतों की सड़कों, पंचायत महिला मंडल, युवक मंडल, सामुदायिक भवनों व पंचायत की अन्य संपत्तियों के नुक्सान की रिपोर्ट भी पटवारी से बनवाकर फोटो सहित पंचायत प्रस्ताव कार्यालय को भेजना होगा तथा इन कार्यों को मनरेगा शेल्फ में डाला जाए। शर्मा ने निर्देश दिया है कि यह मनरेगा शैल्फ 10 जुलाई से पूर्व उनके कार्यालय में पहुंचाना आवश्यक है ताकि 16 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला परिषद की बैठक में स्वीकृति के लिए इसे प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा है कि पीड़ित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0