नादौन में विकास कार्यों की सौगात लेकर आएंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 जुलाई को नादौन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एडीए कार्यालय का उद्घाटन, सड़क शिलान्यास और ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दौरे में जनसमस्याओं की भी सुनवाई की जाएगी।

रूहानी नरयाल। नादौन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एक जुलाई को नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री एक जुलाई को धर्मशाला से सुबह करीब 11 बजे नादौन पहुंचेंगे। नादौन में एडीए कार्यालय भवन का उदघाटन और मानपुल में एक स्थानीय सड़क का शिलान्यास करने के बाद वह करीब 11ः55 बजे धनेटा पहुंचेंगे। धनेटा में वह ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। शाम को वह सेरा के विश्राम गृह में भी जनसमस्याएं सुनेंगे। 2 जुलाई को सुबह 11 बजे वह शिमला लौट जाएंगे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?






