वित्तीय लाभ न मिलने के कारण जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आपात बैठक का आयोजन: भूप राम वर्मा महासचिव

शिमला में जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बकाया वित्तीय लाभ न मिलने पर आपात बैठक बुलाई। महासचिव भूपराम वर्मा बोले– कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार मौन।

Jun 20, 2025 - 19:53
 0  135
वित्तीय लाभ न मिलने के कारण जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आपात बैठक का आयोजन: भूप राम वर्मा महासचिव

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक जिला प्रधान भागचंद चौहान की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में 1जनवरी 2016 से 1फरवरी 2022 के मध्य सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को उनके वित्तीय सेवानिवृत्ति लाभ जैसे ग्रेजुटी, लीव एनकैशमेंट, काॅम्यूटेशन और छठे वेतन आयोग का बकाया अभी तक भी सरकार द्वारा न दिए जाने का मामला प्रमुखता से उठा। बैठक में इस बात पर हैरानी जताई गई की 1जनवरी 2016 से पूर्व वह 1 फरवरी 2025 के पश्चात सेवानिवृत हुए पेंशनरों को सभी वित्तीय लाभ दिए जा रहे हैं मगर 1 जनवरी 2016  व 1 जनवरी 2022 के मध्य  सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को यह वित्तीय लाभ क्यों नहीं मिल रहे हैं? पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव भूपराम वर्मा का कहना है कि संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी, पेंशनरों के हक में फैसला आने के बावजूद भी सरकार वित्तीय लाभ नहीं दे पा रही है, जो की अत्यंत खेद का विषय है। बैठक में जिला अध्यक्ष भागचंद चौहान महासचिव भूपराम वर्मा के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0