गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर (जीजीडीएसडी) में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर (पालमपुर) में नवीन शैक्षणिक सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया। पहले ही दिन छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और अनुशासनात्मक निर्देशों से परिचय करवा कर शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत की गई।

मनोज धीमान। पालमपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर (पालमपुर) में नवीन शैक्षणिक सत्र की नियमित कक्षाएँ आज विधिवत रूप से आरंभ हो गईं। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रथम दिवस पर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया।
विद्यार्थियों को रैगिंग निषेध, अनुशासन, उपस्थिति एवं व्यवहार संबंधी आवश्यक जानकारियाँ दी गईं तथा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु वे महाविद्यालय की निर्धारित समितियों से संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को पूर्व में ही कक्षाओं के आरंभ की सूचना प्रदान कर उन्हें जागरूक किया गया था और पहले ही दिन विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति यह दर्शाती है कि वे अपने शैक्षणिक भविष्य के प्रति गंभीर एवं सजग हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, अरविंद कुमार, सुमन कुमार, डॉ. गीता रानी, डॉ. ज्योति, डॉ. राधिका, अनुराग शर्मा, विनीत राणा सहित अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें महाविद्यालय की विविध शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
What's Your Reaction?






