हिमाचल ग्रामीण बैंक ने दी सहायता, मृतक पूर्ण चंद के परिवार को मिला बीमा लाभ | पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान
हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा निहरी ने मृतक पूर्ण चंद के परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया। बीमा केवल ₹20 में हुआ था।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा निहरी ने जिला मंडी के तहत आने वाले एक पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया है। जानकारी के अनुसार, पूर्ण चंद (61 वर्ष), जो गांव डुंघली (बलग), तहसील निहरी, जिला मंडी के निवासी थे, की मृत्यु 15 दिसंबर 2024 को पहाड़ पर भेड़ चराते समय फिसलकर खाई में गिर जाने के कारण हो गई थी।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा निहरी ने चिंता देवी (पूर्ण चंद की पत्नी) के खाते में 2 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया। पूर्ण चंद ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपये का बीमा करवाया था, जिसका लाभ अब उनके परिवार को मिला है।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार के साथ उनके सहकर्मी वामन देव, आकांक्षा और अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। शाखा निहरी ने इस पहल से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने का प्रयास किया है और साथ ही सभी खाताधारकों से अनुरोध किया है कि वे बैंक में आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
What's Your Reaction?






