अतुल जमवाल ने सीडीएस में पाई देश में 53वीं रैंक, इंडियन नेवी में बने सब लेफ्टिनेंट 

नादौन के हरमंदिर मंडयालां गांव के अतुल जमवाल ने CDS परीक्षा में 53वीं रैंक प्राप्त कर इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंजीनियरिंग छोड़ देश सेवा को चुना।

Jul 4, 2025 - 22:04
 0  18
अतुल जमवाल ने सीडीएस में पाई देश में 53वीं रैंक, इंडियन नेवी में बने सब लेफ्टिनेंट 

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन की जलाड़ी पंचायत के हरमंदिर मंडयालां गांव निवासी अतुल जमवाल ने सीडीएस परीक्षा में देश भर में 53वां रैंक प्राप्त करके क्षेत्र सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है। उनकी नियुक्ति इंडियन नेवी में बतौर सब लैफ्टिनेंट हुई है। बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर अतुल के गांव तया परिजनों में प्रसन्नता की लहर है। अतुल के पिता राजेश कुमार सीटीयू में बस कंडक्टर हैं जबकि माता कमला देवी गृहणी हैं। अतुल की बहन रितिका बी एस सी नर्सिंग कर रही है। घर पहुंचने पर जलाड़ी पंचायत के प्रधान जगमोहन मनी की अगुवाई में जन प्रतिनिधियों ने पंचायत की ओर से अतुल को विशेष तौर पर सम्मानित किया। अतुल के पिता राजेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा मैकेनिकल इंजीनीयर है तथा गुड़‌गांव में एक कंपनी में डिजाइन इंजीनीयर है लेकिन उसने आराम की नौकनी के बजाए देश सेवा को अधिमान दिया तथा सी डी एस परीक्षा में देश भर में 53 वां रैंक प्राप्त करके सेना में जाने का अपना सपना पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि अतुल ने पहली से आठवीं तक की पढ़ाई नादौन के एमवीएम स्कूल से की है। कक्षा नौंवी से बाहरवीं तक की पढ़‌ाई नवोदय स्कूल हमीरपुर से पूर्ण करने के बाद एन आई टी हमीरपुर से उसने इंजीनीयरिंग की है। अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है। उसने बताया कि बचपन से ही उसका सपना सेना में जाकर देश सेवा करने का था जो अब पूरा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0